ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी कारोबारी माइक लिंच का शव जहाज के मलबे में मिला
अंतरराष्ट्रीय, जनमुख न्यूज। ब्रिटेन के प्रौद्योगिकी कारोबारी माइक लिंच का शव सिसिली अपतटीय क्षेत्र में जहाज के मलबे से बरामद कर लिया गया। इटली के तटरक्षक बल ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी।
तटरक्षक बल ने बताया कि बचाव दल ने लिंच के अलावा चार अन्य लोगों के शव भी बरामद किए हैं जबकि एक महिला अब भी लापता है। ब्रिटेन के झंडे वाला ५६ मीटर लंबा जहाज बेयसियन’ सोमवार सुबह तूफान के कारण तब डूब गया जब यह समुद्र तट से लगभग एक किलोमीटर दूर खड़ा था।
नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उनका मानना ??है कि जहाज तूफान में फंस जाने के कारण काफी तेजी से डूबता चला गया। जहाज पर सवार २२ लोगों में से १५ लोग बच गए। एक महिला ने अपने एक वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए उसे लहरों के ऊपर उठा लिया और सुरक्षित बाहर आने में कामयाब रही।लिंच हाल ही में धोखाधड़ी के आरोपों से बरी होने के बाद उन लोगों के साथ जश्न मनाने गए थे, जिन्होंने मुकदमे में बचाव को लेकर उनकी मदद की थी। अहम बात यह है कि जहाज निर्माताओं ने कहा था कि यह कभी भी डूब नहीं सकता।