लापता व्यक्ति का शव बरामद, हत्यारोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। साहिबाबाद के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि कूड़ा बीनने वाला सरदार नामक व्यक्ति पिछले कई दिनों से लापता था। शनिवार को उसका शव बरामद हुआ।उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को हत्या के सिलसिले में सागर और हरिओम नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया, १४-१५ नवंबर की रात तीनों लोगों ने साथ में शराब पी थी।सरदार ने सागर के साथ रहने वाली एक महिला से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में सागर और हरिओम ने कथित तौर पर सरदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।