किसानों को 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी :नायाब सिंह सैनी
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने ‘गुरु नानक जयंती’ के मौके पर राज्य के किसानों के लिए बोनस मद में ३०० करोड़ रुपये की किस्त जारी की। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि २.६२ लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे राशि अंतरित की गयी। सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों को ऊपर रखते हुए खरीफ-२०२४ के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में उत्पादित होने वाली कृषि और बागवानी फसलों पर २,००० रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का निर्णय लिया था।मुख्यमंत्री ने १६ अगस्त को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से ५.८० लाख किसानों के खातों में पहली किस्त के रूप में ४९६ करोड़ रुपये की बोनस राशि अंतरित की थी। सैनी ने कहा कि यह बोनस उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। किसानों को कुल १,३८० करोड़ रुपये की राशि दी जानी है। उन्होंने कहा कि बोनस मद में अब तक दो किस्त जारी की जा चुकी हैं।