शाह के अम्बेडकर के बयान के खिलाफ बसपा का देशभर में प्रदर्शन
वाराणसी,जनमुख न्यूज। गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा देशभर में प्रदर्शन कर रही है। यूपी के जिला मुख्यालयों पर बसपा कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर लिखा- गृह मंत्री ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया। उन्हें पश्चाताप करना ही पड़ेगा। आगरा में बसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडे-बैनर लेकर शाह के बयान पर नाराजगी जताई। शाह होश में आओ संविधान का अपमान, नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाए। वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने कहा- अभी तो अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है।गोरखपुर में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ वकील भी जुटे। हाथों में अंबेडकर की फोटो लेकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। कहा- बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मायावती ने लखनऊ में गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे अंबेडकर का अपमान हुआ। हमारी पार्टी का मानना है कि अमित शाह को अपना बयान वापस लेना चाहिए। माफी मांगनी चाहिए।