रोपवे के निर्माण में बाधक भवनों की आई शामत, नाराज व्यापारी जब खड़ा हो गया बुलडोजर के सामने
वाराणसी,जनमुख न्यूज। रोपवे के निर्माण में बाधक बन रहे भवनों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई वीडीए ने शुरू कर दी है। सोमवार को गिरजाघर से गोदौलिया के बीच जल योग मिठाई की दुकान के पास कुछ भवनों को बुलडोजर लगाकर तोड़ा गया। मौके पर वीडीए के सचिव डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में कार्रवाई शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि रोपवे के निर्माण में बाधक बन रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। वहीं लोगों का आरोप है कि बिना किसी सूचना दिए उनके मकान की बाउंड्री तोड़ी जा रही है। और इस बात को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच काफी देर तक नोक झोंक भी हुई।
एक कारोबारी आशीष जायसवाल जिनकी जमीन की बाउंड्री को तोड़ा गया, का कहना था कि उन्होंने विकास प्राधिकरण से एक हफ्ते का समय मांगा था। जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए। बिना दस्तावेज देखे अचानक उसकी जमीन पर बुलडोजर चलवा दिया। इसके बाद आशीष बुलडोजर के आगे खड़ा हो गया। इस वजह से कुछ देर के लिए बुलडोजर को रोकना पड़ा।
अधिकारियों से आशीष लगातार कहता रहा कि कार्रवाई न की जाए। लेकिन, अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी गई। आशीष का कहना था कि इस जमीन में उसके समेत कई हिस्सेदार हैं। इसलिए कागजात जुटाने में समय लग रहा है। आशीष ने जिलाधिकारी और विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष से फोन कर बात करने की कोशिश की लेकिन, वार्ता की कोशिश नाकाम रही।