वाराणसी में सुबह चलीं गोलियां पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
वाराणसी,जनमुख न्यूज। चौबेपुर थाना क्षेत्र में राजवाड़ी हवाई पट्टी के समीप गुरुवार की भोर पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान गाजीपुर निवासी बहादुर पाल के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ राजवाड़ी हवाई पट्टी के समीप चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान गाजीपुर की ओर से आए बाइक सवार एक युवक को पुलिस टीम ने रुकने को कहा तो वह तेजी से वाराणसी की ओर भागा। इस पर चौबेपुर थानाध्यक्ष ने सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी को सूचना देते हुए बदमाश का पीछा किया।