हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार तीन की मौत
पटना,जनमुख न्यूज। हरियाणा के रोहतक में नेशनल हाईवे १५२डी पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। खड़े ट्रक से एक कार टकरा गई, हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, भैयादूज पर बेटे को लेकर जींद में बेटियों के पास गए दंपती सहित तीन की नेशनल हाईवे १५२ डी पर रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। कलानौर खंड के गांव गुढ़ान निवासी विजय (४४) पत्नी सरिता (४२) और बेटे दिग्विजय (११) के साथ वापस आ रहा था।