खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के बाबाजी जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से पलट गई और गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के ६ लोगों की जान चली गई।प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति विभाग ने बताया कि हादसे में कार सवार सभी ६ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। घटना ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिससे ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार पलटकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, जिनमें तेज रफ्तार और सड़कों की खराब हालत मुख्य कारण माने जाते हैं। यह हादसा उन दुर्घटनाओं में एक और दुखद घटना जोड़ता है, जो हर साल कई लोगों की जान ले लेती हैं।