छात्रा के साथ मारपीट और छेड़खानी के मामले में केस दर्ज
वाराणसी,जनमुख न्यूज । स्नातक की छात्रा के साथ मारपीट और छेड़खानी के मामले में बुधवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। लंका थाना क्षेत्र के रमना मलहिया निवासी पिता ने बताया कि बेटी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। कॉलेज से घर लौटते समय गांव के मनबढ़ विवेक ने उसे जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर छेड़खानी और मारपीट की।