वोटिंग से पहले महराष्ट्र में बवाल
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र में चुनाव से एक दिन पहले विचार में राजनीतिक तनाव बढ़ गया, जब बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी बांटने के आरोप में भाजपा महासचिव विनोद तावड़े का घेराव किया।यह घटना विरार के एक होटल में घटी, जहां बीवीए कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि तावड़े को नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।बीवीए के अनुसार, तावड़े के पास एक बैग था जिसमें १५ करोड़ रुपए बांटे जाने की डायरी थी। वसई-विरार से बीवीए विधायक हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि तावड़े ५ करोड़ रुपए नकद लेकर आए थे।स्थिति तब और बिगड़ गई जब नालासोपारा के मौजूदा विधायक और हितेंद्र ठाकुर के बेटे क्षितिज ठाकुर ने कथित तौर पर नकदी वितरण के विवरण वाली डायरी छीन ली। उन्होंने सोमवार शाम को आधिकारिक तौर पर प्रचार समाप्त होने के बाद तावड़े की विरार में मौजूदगी पर सवाल उठाया।बीवीए ने होटल के सीसीटीवी कैमरों के काम न करने पर भी चिंता जताई। ठाकुर ने कहा होटल के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। सीसीटीवी बंद होने का एकमात्र कारण पैसे बांटना था।मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। शिवसेना यूबीटी ने कहा है कि भाजपा सिर्फ धन बल के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। चुनाव आयोग को मामले में संज्ञान लेना चाहिए। हमारे नेताओं के तो बैग चेक किए जाते हैं, भाजपा नेता खुलेआम पैसे लेकर घूम रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है। पार्टी का कहना है कि तावड़े की छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।