सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक
लखनऊ, जनमुख न्यूज। श्रावस्ती जिले में आज एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि छः लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना आज नेशनल हाईवे 730 के मोहनीपुर चौराहे के पास हुई जिसमें एक जाइलो कार और टेंपो के बीच भिड़ंत हो गयी। इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बताया जाता है कि नेशनल हाईवे 739 के मोहनीपुर चौराहे के पास एक जाइलो कार और टेंपो के बीच भिड़ंत हुई है। जिसमें ५ लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल है जिसमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खेत में जा गिरे थे।
घटना की जानकारी मिलने पर सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश है। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।