जीएसटी काउंसिल मीटिंग में नही मिली आम आदमी को राहत
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। राजस्थान के जैसलमेर में हुई जीएसटी काउंसिल की ५५वीं बैठक से आम जनता को बड़ी राहत की उम्मीद थी, लेकिन हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी घटाने का फैसला फिलहाल टल गया। मंत्रियों के समूह ने यह प्रस्ताव रखा था, लेकिन काउंसिल ने इसे और अधिक स्पष्टीकरण के लिए अगली बैठक तक टाल दिया।
काउंसिल का कहना है कि इस प्रस्ताव पर और गहराई से विचार की जरूरत है। को अपनी रिपोर्ट में अतिरिक्त जानकारी और स्पष्टता जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में हेल्थ इंश्योरेंस, टर्म लाइफ इंश्योरेंस और यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान पर १८ जीएसटी लगाया जाता है।