ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बरातियों की बस, चार की हालत गंभीर
अलीगढ़ , जनमुख न्यूज। कस्बा छर्रा में अतरौली रोड़ स्थित मंडी समिति के पास बरातियों की एक बस धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में करीब १२ बराती घायल हो गए। इनमें चार की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के गांव धामनी निवासी रिषीपाल पुत्र सीताराम की शादी थाना अकराबाद के गांव बमनोई में तय हुई थी। मंगलवार की रात करीब दस बजे बरातियों को लेकर बमनोई जा रही थी। मंडी समिति के निकट धान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से बस की भिड़ंत हो गई। हादसे की तेज आवाज देख मंडी से आढ़ती और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सीओ छर्रा महेश कुमार और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच गए।