भाजपा के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानसभा घेरेगी
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। भाजपा के कुशासन के खिलाफ जनता के सवालों का जवाब और भाजपा सरकार के कामों का हिसाब लेने के लिए आगामी १८ दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आहुत
शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के कुशासन के खिलाफ जनता के सवालों का जवाब और भाजपा सरकार के कामों का हिसाब लेने के लिए आगामी १८ दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आहुत है।जिसमें वाराणसी जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी मजबूती से अपनी भागीदारी दर्ज कराएगी व भाजपा के कुशासन के खिलाफ अपने आवाज को बुलंद करेगी।इसी विषय पर आज जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी , वाराणसी द्वारा पार्टी कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी गई।की पत्रकार इन प्रमुख बिंदुओं को प्रेषित करती है:–जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आहुत पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कीङ –शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के कुशासन के खिलाफ जनता के सवालों का जवाब और भाजपा सरकार के कामों का हिसाब लेने के लिए आगामी १८ दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आहुत है।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ,कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी,नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी ,राष्ट्रीय महासचिव/सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के नेतृत्व में चल रही लोकतंत्र व संविधान बचाने की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने हेतु व मोदी–योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार ,अराजकता,नफरत, गुंडाराज के खिलाफ राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पांडेय जी ,प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ,राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री राजेश तिवारी जी के अगुवाई में वाराणसी जनपद से जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा ,संगठनों द्वारा ,वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ,प्रदेश पदाधिकारियों,चुनाव लड़े सभी प्रत्याशियों द्वारा बड़ी संख्या में वाराणसी के कांग्रेसजन लखनऊ विधानसभा घेराव में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएंगे।
:–इन निम्न मुद्दों पर होगा घेराव
– प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टिकरण की नीति अपना रही है।
– आम जनमानस की हर समस्या का केवल एक जवाब है योगी सरकार के पास हिंदू मुसलमान। आए दिन कोई ना कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा सेट किया जाता है ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके ।मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है, सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए।
– बिजली कंपनियों के निजीकरण की साजिश
– चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। यह बात आइने की तरह साफ है कि निजीकरण की वजह से बिजली की दरें बहुत बढ़ जायेंगी और अंत में नुकसान आम उपभोक्ताओं का ही उठाना होगा।
प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था
उत्तर प्रदेश जंगल राज में परिवर्तित हो गया है। अपराधी बेखौफ होकर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में चौथाई हिस्सा उत्तर प्रदेश का है।
मथुरा से लेकर काशी तक,
रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा छेड़ दिया जाता है जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो, सामाजिक विद्वेष बढ़े और भोली भाली जनता इसी नफरत की लड़ाई में उलझ कर रह जाए।
प्रदेश के किसानों की समस्याएं
प्रदेश के अन्नदाता किसानों के साथ भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है। सरकार ने किसानों के हित में कोई काम तो नहीं ही किया, उल्टे उनकी परेशानियों में इजाफा जरूर किया है।अभी बुवाई के समय डीएपी की किल्लत पैदा की गई और फिर उसकी कालाबाजारी हुई। किसान रोता रहा, परेशान होता रहा मगर उसे मजबूर किया गया
प्रदेश के युवाओं की समस्याएं
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बहुत कम है। बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी भर्तियां भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी हैं।
जितनी सरकारी सेवाओं के लिए परीक्षाएं हो रही हैं या तो उनके पेपर लीक हो रहे हैं या सालों से उनके परिणाम नहीं आए हैं।
प्रदेश की बदहाल स्वास्थय सेवाएं
प्रदेश के अधिकतम सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों पर दवाईयां उपलब्ध नहीं हैं।जिले के अस्पतालों को दिखावे के लिए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया है। मगर सुविधाओं में कोई विस्तार नहीं किया गया है।