राजस्थान कार और टैंकर की टक्कर में दंपति और डेढ़ साल की बच्ची की मौत
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। राजस्थान के जयपुर में बुधवार शाम एक कार और टैंकर की टक्कर में कार सवार दंपति और उनकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर प्रहलाद पुरा रीको एरिया में एक कार और टैंकर की टक्कर में कार सवार किशन शर्मा (३०), उनकी पत्नी पिंकी शर्मा (२८) और बेटी गुड्डू (डेढ़ साल) की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग बीलवा के रहने वाले थे और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।