भारत पर फिर मंडराया फॉलोआन का खतरा, १६४ रन पर पांच खिलाड़ी आउट

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भारत पर फॉलोआन का खतरा मंडराने लगा है। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने आस्ट्रेििलया के ४७४ रन के जवाब में १६४ रन पर पांच विकेट खो दिए थे। फॉलोआन बचाने के लिए भारत को अभी ११० रनों की आवश्यकता है। पिछले टेस्ट मैच में बुमराह और अकाशदीप ने अपनी बल्लेबाजी से फॉलोआन का खतरा टाला था। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज १-१ से बराबर है। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी ४७४ रन पर सिमट गयी। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवाकर १६४ रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ्अपनी पहली पारी में ४७४ रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी ३१० रन पीछे है।
दूसरा दिन आस्ट्रेलिया के नाम
दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कंगारू तीनों सत्र में भारतीय टीम पर हावी रहे। आखिरी सत्र में भारत की बल्लेबाजी के समय एक वक्त स्कोर दो विकेट पर १५३ रन था। इसके बाद छह रन बनाने में ही टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा। यशस्वी ने कोहली के साथ १०२ रन की साझेदारी की। हालांकि, यशस्वी के रन आउट होते ही भारतीय पारी लुढ़क गई। वह ८२ रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली ३६ रन बनाकर आउट हुए। फिर नाइट वाचमैन आकाश दीप भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इससे पहले ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा तीन रन और केएल राहुल २४ रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने ४७४ रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी ४७४ रन पर समाप्त हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का ३४वां शतक लगाया। कप्तान पैट कमिंस ने ४९ रन की पारी खेली। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर ३११ रन से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को आज चार विकेट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने आज १६३ रन जोड़े और चार विकेट गंवाए। स्मिथ १४० रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले। आकाश दीप को दो विकेट मिले, जबकि सुंदर ने एक विकेट लिया। भारत के लिए ओपनिंग करने कौन आता है, यह देखने वाली बात होगी। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग करने की संभावना है।

इसे भी पढ़े-
मेरे अंदर कुश्ती और लड़ाई हमेशा रहेगी- विनेश

नई दिल्ली जनमुख न्यूज। २९ साल की रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य होने के बाद शुक्रवार, १६ Read more

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के ब्रांड एंडोर्समेंट में ५० प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के ब्रांड एंडोर्समेंट पोर्टफोलियो में इस साल Read more

विश्व चैम्पियनशिप में भागीदारी पर खतरा

विश्व चैम्पियनशिप में भागीदारी पर खतरा नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह Read more

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

चंडीगढ़ , डेस्क जनमुख न्यूज। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *