आगरा किले के सामने महिला पुरुष का शव मिला
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । आगरा के थाना रकाबगंज अंतर्गत रामलीला मैदान में दो लोगों के शव मिले हैं। एक साथ महिला-पुरुष के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।आगरा किला के सामने फुटपाथ पर सुबह लोगों ने एक महिला और पुरुष को बेहोशी की हालत में देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसीपी सदर ने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। महिला और पुरुष दोनों एक दूसरे का हाथ पकडे़ हुए थे। उनकी मौत हो चुकी थी। उनके पास से एक बोतल मिली है। दोनों के मुंह से झाग भी निकल रहा था।प्रथम दृष्टया देखने पर लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे। महिला के कान में कुंडल है और हाथ में कांगन भी पहने हैं। ऐसे में लगा रहा है कि उनके साथ कोई वारदात नहीं हुई। दोनों ने विषाक्त खाया हो। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के थाने में गुमशुदगी चेक की जा रही है।