वाराणसी में दो युवकों का मिला शव
वाराणसी,जनमुख न्यूज। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा स्थित आंध्रा आश्रम में दो युवकों ना फंदे से लटकता शव मिला। कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। आश्रम संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की छानबीन शुरू की। घटना की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।बताया जा रहा है कि दोनों युवक बीते २८ अगस्त को आंध्र आश्रम में आए थे। आश्रम की दूसरी बिल्डिंग में प्रथम तल के दूसरे कमरे में दोनों रुके हुए थे।