वाराणसी में डूबे छात्र ऋषि का भी शव मिला
वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी के सामने घाट पर गंगा में डूबे छात्र ऋषि सिंह का भी शव मंगलवार को ४७ घंटे बाद घटना स्थल से ५ किलोमीटर दूर स्थित सकंठा घाट पर उतराया मिला। परिजनों से शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दो दिन पहले सामने घाट पर एक छात्रा सेल्फी लेते समय गंगा में गिर गई। उसे बचाने के कूद दो छात्र भी गंगा में डूब गए थे। तीनों छात्रों का शव बरामद करके उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।दरअसल शनिवार आधी रात बाद करीब १.३०बजे वाराणसी में सेल्फी लेने के दौरान ३ स्टूडेंट्स गंगा में डूब गए। एक छात्र वैभव की लाश मिल गई। सेल्फी लेते समय मेडिकल की छात्रा सोना गंगा में गिर गई थी। उसे बचाने के लिए दो छात्रों ने भी छलांग लगा दी। तेज बहाव के चलते दोनों छात्र भी डूब गए थे। घटना सामने घाट की थी।