बरेली विस्फोट में मरने वालों की संख्या 7 हुई
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । बरेली के कल्याणपुर गांव में बुधवार यानी २ अक्टूबर को हुए अवैध पटाखों के विस्फोट में मरने वालों की संख्या ७ हुई। सोमवार रात मुख्य आरोपी नासिर की भाभी फातिमा की भी मौत हो गई। इस हादसे में अभी तक ५ महिलाओं व २ बच्चों की जान जा चुकी है।मकान मालिक रहमान शाह के दामाद नासिर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी ससुराल के घर में अवैध पटाखों व बारूद का स्टॉक किया किया था।सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में ६० साल के रहमान शाह के मकान में ६ दिन पहले बुधवार शाम करीब पौने ४ बजे विस्फोट हुआ। घर में रहमान शाह के दामाद नासिर ने अवैध पटाखों का स्टॉक किया था। रहमान शाह व इनकी पत्नी छोटी बेगम भी गंभीर रूप से घायल हुर्इं। इस विस्फोट में रहमान शाह के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम की मौत हुई।वाहिद के दोनों बेटे ५ साल के बेटे शाहवान और ३ साल के छोटे बेटे हशान की भी मौत हुई है। चौथी महिला सितारा पुत्री रहमान शाह की मौत हुई है। सितारा का पति नासिर मुख्य आरोपी है, जो जेल जा चुका है। पांचवी मौत पड़ोसी रुकसार की पत्नी रुकसाना की हुई।छठी मौत सिरौली निवासी हसनैन की पत्नी निखत की हुई। निखत मुख्य आरोपी नासिर की भाभी थी। सातवीं मौत नाजिम की पत्नी फातिमा की हुई।