दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले ४७ वर्षीय एक व्यक्ति को ओडिशा के कोरापुट से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय कुमार सैनी ने बताया कि घोषित अपराधी मोहम्मद अनवर खान को ओडिशा की स्थानीय पुलिस की सहायता से १२ दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी २०१९ में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज दो बड़े मामलों में शामिल था, जिसमें १,६०० किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था और दो अलग-अलग शहरों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान के छिपे होने की सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने उसे ओडिशा के कोरापुट जिले से गिरफ्तार किया।