बीएचयू: बिरला छात्रावास के छात्रों का आधी रात को प्रदर्शन
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (bhu) के बिड़ला हॉस्टल में छात्रों ने देर रात चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि हॉस्टल में कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान लंबे समय से नहीं किया जा रहा है। छात्रों ने हॉस्टल वार्डन को तुरंत हटाने की मांग की।
छात्रों आरोप था कि कई दिनों से हमारे हॉस्टल का मेस नहीं चल रहा है। जबकि इसके लिए हमसे 3500 रूपए जमा कराए गया था। इसके अलावा हॉस्टल में लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है। साफ- सफाई और पेयजल की व्यवस्था भी बेहद खराब है।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंची। और प्रदर्शन समाप्त करने के लिए मनाने की कोशिश की।