काशी विद्यापीठ : परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
वाराणसी, जनमुख न्यूज। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों को लेकर छात्रों ने एजेंसी को बदलने की मांग की है। इसे लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इससे पहले मंगलवार को छात्रावास का आवंटन ऑफलाइन और समर्थ पोर्टल की समस्या को दुरुस्त करने के साथ ही ११ सूत्रीय मांगपत्र कुलपति प्रो. एके त्यागी को सौंपा है।छात्र नेता आशुतोष तिवारी हर्षित ने बताया कि छात्रावास आवंटन में पुराने छात्रों को वरीयता नहीं मिल रही है। नए छात्रों का फॉर्म नहीं भरा रहा है। सम-विषम सेमेस्टर कोर्स का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाए। स्नातक स्तर पर विषय का परिवर्तन किया जाए, जिसे छात्रों को उनके इच्छा अनुसार एक विषय मिले, जिससे वह आगे पीजी कोर्स में पढ़ाई कर सके। २०२४-२५ के सभी छात्रावास की तरह संपूर्णानंद छात्रावास भी शोध छात्रों को आवंटित किया जाए।डॉ. भगवानदास केंद्रीय पुस्तकालय कंडोलेंस पर बंद हो जाता है। बीपीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर काउंसिलिंग कराई जाए। परिसर के बैंक में जीरो बैलेंस पर छात्रों का अकाउंट खुलवाया जाए। कैंटीन की व्यवस्था चालू कराई जाए। शिवम तिवारी, प्रफुल्ल पांडेय, करन सिंह, हेमंत मिश्रा, हर्ष राय उपस्थित थे। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में रोपवे कार्य में अधिक जमीन अधिग्रहण हो चुका है। अगर बिजली उपकेंद्र बनता है तो छात्रों के स्वास्थ्य को नुकसान होगा। हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया इसलिए धरने के लिए बाध्य हुए हैं।