संभल हिंसा पर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान, सभी अपराधी समाजवादी
वाराणसी, जनमुख न्यूज। आज वाराणसी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि संभल के सभी अपराधी समाजवादी हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने इस मामले पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।
51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योर्तिलिंगो का महासमागम शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संभल विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि संभल के अपराधी समाजवादी लोग हैंं। उन्होंने कहा उत्त्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को हर स्थिति में हम मेंटेन करेंगे। और संभल के जो पीडिड़त हैं उन्हें न्याय मिलेगा। निष्पक्ष जांच हो रही है, न्यायिक जांच भी हो रही है। जो दोषी हैं उन्हें जरुर सजा मिलेगी। बृजेश पाठक ने कहा कि सपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है।