डीजे पर डांस को लेकर विवाद गला रेतकर हत्या
उत्त्तर प्रदेश ,जनमुख न्यूज । सुल्तानपुर में गला रेतकर एक युवक की बीती रात हत्याकर दी गई। मृतक युवक दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आया था। लेकिन शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा समेत पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना लोटिया ग्राम सभा के राजापट्टी गांव की है।लम्भुआ कोतवाली के गौतमपुर सरैया निवासी उत्तम यादव (१९) पुत्र तीर्थराज यादव रविवार को घर से जयसिंहपुर के पीढ़ी चौराहा गया था। वहां से लौटने के बाद शाम ७ बजे के वह अपने दोस्त अमरदीप सोनकर की बहन मोनी सोनकर की शादी में शामिल होने के लिए उत्तम लोटिया गांव गया था। यहां मोनी सोनकर की बारात जयसिंहपुर के दियरा बाजार से आई हुई थीबताया जा रहा है कि डीजे पर डांस की लेकर रात करीब ८ बजे के आसपास दूल्हे अन्न बहादूर के दोस्त गोविंद और उत्तम के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। उत्तम ने गोविंद को जमकर दो थप्पड़ मार दिए थे। दूल्हे के दोस्त होने के कारण उसको बहुत बेइज्जती महसूस हुई। लेकिन ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला समाप्त करा दिया।इसके बाद रात ११ बजे के आसपास जब उत्तम अपने दोस्त आनंद सोनकर के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था, तब गोविंद अपने घर से चाकू लेकर आया। रास्त में बाइक पर पीछे बैठे उत्तम को गिराकर उसका गला रेतकर फरार हो गया। ऐसे में शादी वाले घर में कोहराम मच गया। उत्तम का मित्र उसे लेकर लम्भुआ सीएचसी पर आया।