छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
वाराणसी,जनमुख न्यूज। छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने घाटों का निरीक्षण किया। घाटों पर मिली गंदगी और अन्य समस्याओं को देखकर उन्होंने मौजूद अधिकारियों सख्ती दिखाई। साथ ही कम से कम समय में मुकम्मल करने की हिदायत दी।अस्सी घाट की स्थिति देख जिलाधिकारी ने अफसरों पर नाराजगी दिखाई। २४ घंटे में गंदगी को हटाने का निर्देश दिया। डीएम के साथ नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। घाटों पर जमी मिट्टी की मोटी शिल्ट देख वे भड़क गए। अधिकारियों से बोले- अब गंदगी साफ करने के लिए मुझे आना पड़ेगा।