मोबाइल से लड़कियों को अश्लील फोटो भेजने का आरोपी बता डाक्टर को किया डिजीटल अरेस्ट, पैसे भी वसूले
पटना, जनमुख न्यूज। साइबर ठगी का मामला तमाम जागरुकता अभियान के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठग आम आदमी के साथ-साथ उच्च शिक्षितों, सेवानिवृत्त सैनिकों, बैंक अधिकारियों, डॉक्टर तक को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है, जहां एक चर्चित एमबीबीएस डॉक्टर कैलाश प्रसाद शर्मा से मुंबई पुलिस बनकर साइबर अपराधियों ने १५ लाख की ठगी कर ली।
बताया जाता है चार जनवरी को कैलाश प्रसाद शर्मा को साइबर अपराधियों का फोन आया। साइबर ठग ने कहा कि मैं मुंबई पुलिस से बोल रहा हूं, आपके मोबाइल से लड़की से वीडियो कॉल कर अश्लील बातें की जाती है। लड़कियों को अश्लील फोटो भेजा जा रहा है। आपके मोबाइल से विदेशों से सामान मंगवाया गया है। आपके खिलाफ मुंबई के थाने में मनी लॉन्ड्रिंग सहित १७ मामले दर्ज है। आप पर अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।
अपराधियों ने डॉक्टर को गिरफ्तारी से बचाने का भरोसा दिलाया और कहा कि वो जो-जो कहता है वो करना पड़ेगा। इतना सुनते ही डॉक्टर साहब झांसे में आ गए और साइबर ठगों के बैंक खाते में पर १५ लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए। जब ठग बार-बार चिकित्सक से पैसे मांगने लगे तो उनको शक हुआ और तब उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई।