सीएचसी पर देर से पहुंचे डॉक्टर मरीज ने तोड़ा दम जॉंच की मांग
वाराणसी,जनमुख न्यूज । काशी विद्यापीठ ब्लॉक के मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार की सुबह पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे एक मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी करीब घंटे बाद पहुंचे। किसी तरह देखना शुरू किया। एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद इलाज के दौरान ही मरीज ने दम तोड़ दिया।बताते चलें कि पण्डितपुर निवासी ५० वर्षीय मरीज मुन्नू को परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे। मरीज के दामाद विनोद के मुताबिक करीब सवा ८ बजे पहुंचने पर एक डॉक्टर बाहर निकल कर जा रहे थे, उनसे देखने के लिए कहा गया तो उन्होंने दूसरे डॉक्टर के आने और देखने की बात कहकर चले गए।करीब घंटे भर बाद एक डॉक्टर आए और एक दवा लगाई। थोड़ी देर बाद मौत हो गई। सवाल उठ रहे हैं कि अगर डॉक्टर समय से आते तो इलाज मिल सकता था तो शायद जान बच जाती। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबली ने जांच करवाने को कहा है।