अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बने Donald Trump, शपथ लेते ही की कई बड़ी घोषणाएं
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली। शपथ लेते ही उन्होंने कई अहम घोषणाएं की। जिसमें मैक्सिको बार्डर पर इमरजेंसी और थर्ड जेंडर को खत्म करना शामिल है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- आप सबका बहुत शुक्रिया। सभी का बहुत शुक्रिया। उपराष्ट्रपति, सभी पूर्व राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस। अमेरिका का स्वर्णिम काल अभी से शुरू होता है।
इस दिन के बाद से हमारा देश उभरेगा और पूरी दुनिया में चमकेगा। यह हर देश के लिए जलन का कारण बनेगा। ट्रंप प्रशासन के हर दिन मैं हर वक्त अमेरिका फर्स्ट की नीति पर काम करुंगा।
हमारे प्राथमिकता आजाद, संपन्न देश खड़ा करने की होगी। अमेरिका जल्द ही काफी ज्यादा बेहतर स्थिति में होगा। एक बदलाव की हवा देश में बह रही है। अमेरिका के पास इस मौके को पकड़ने का जबरदस्त अवसर है।
ट्रंप ने कहा कि हमारे पास सरकार थी, जो कि विदेश में सीमाओं की रक्षा के लिए असीमित संसाधन-फंडिंग लगाती थी, लेकिन अमेरिका की सीमा और यहां रहने वाले अपने ही लोगों की रक्षा से इनकार करती थी। हमारी सरकार अब इमरजेंसी के दौरान भी अहम सेवाएं नहीं दे सकती। चक्रवाती तूफान की बात हो या लॉस एंजेलिस में आग की, जो कि अभी भी तबाही मचा रही है। इससे सबसे अमीर और ताकतवर लोगों के घर तबाह हो गए। हम ऐसा नहीं होने दे सकते।
मुझे अमेरिका को महान बनाने के लिए भगवान् ने बचाया
जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आज़ादी छीनने की कोशिश की और मेरी जान लेने की कोशिश की है। कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई। लेकिन मुझे तब लगा था, कि मेरी जान किसी कारण से बचाई गई थी। मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था।
दक्षिणी सीमा पर आपातकाल
सबसे पहले मैं अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल का एलान करता हूं। सभी अवैध घुसपैठ तुरंत बंद होती हैं और हम करोड़ों अपराधियों को वापस भेजने का काम शुरू करेंगे। हम ‘मैक्सिको में ही रहो’ नीति के तहत काम करेंगे। हम पकड़ो और छोड़ो नीति को खत्म करेंगे। हम दक्षिणी सीमा पर सुरक्षाबलों को भेजेंगे, ताकि हमारे देश में घुसपैठ बंद हो सके।
लिंग भेद पर बड़ा एलान
इस हफ्ते मैं सरकार की नस्ल और लिंगभेद को सार्वजनिक और निजी जीवन के हर पहलू में लाने की कोशिश को भी खत्म करुंगा। हम ऐसा समाज लाएंगे, जो रंगभेद की पहचान नहीं कर पाएगा और कलर ब्लाइंड होगा। हमारी नीति मेरिट पर आधारित होगी। अमेरिका की एक आधिकारिक नीति होगी कि यहां सिर्फ दो ही लिंग हैं- पुरुष और महिलाएं।