तिब्बत में भूकंप से भारी तबाही, ५३ लोगों की मौत, दर्जनों घायल
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। तिब्बत में मंगलवार की सुबह आए भूकंप ने भारी तबाही मचायी है। इस भीषण भूकंप में ५३ से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि ६२ लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह ९:०५ बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर ६.८ मापी गयी। भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल की राजधानी काठमांडू में तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों और खुले स्थानों की ओर भाग गए।
चीन की सरकारी मीडिया मुताबिक तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में ६.८ तीव्रता के भूकंप में ५३ लोगों की मौत हुई है। ६२ से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र १० किलोमीटर की गहराई में २८.५ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ८७.४५ डिग्री पूर्वी देशांतर में था।
इससे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां सुबह ६:३० बजे ७.१ तीव्रता के साथ १० किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद ७:०२ बजे ४.७ तीव्रता, ०७:०७ बजे ४.९ तीव्रता और ७:१३ बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते लोग घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर चले गए।
भारत में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। इसके अलावा असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से ९३ किमी उत्तर पूर्व में था।