यूपी कॉलेज में मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे छात्र, पुलिस से झड़प, नौ छात्र हिरासत में
वाराणसी, जनमुख न्यूज । उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) परिसर स्थित मजार के पास छात्रों ने आज हनुमान चालीसा का पाठ किया। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा छात्रों से बात करने पहुंचे। लेकिन, छात्रों ने किसी की एक नहीं मानी। भारी संख्या में जुटे छात्रों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे छात्रों को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
छात्रों के आज मजार पर पहुंचने की खबर मिलते ही पुलिस में मजार से पहले बैरिकेडिंग कर दी, लेकिन छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। हालांकि, जवानों ने छात्रों को मजार से 50 मीटर पहले ही रोक लिया। इसके बाद छात्रों ने वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
दरअसल, सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 2018 में कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताई थी। हाल में इसका लेटर फिर से वायरल किया है। इसका छात्र विरोध कर रहे हैं। कल यानी सोमवार को छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला भी फूंका था।
पुलिस ने छात्र नेता प्रतीक, विवेकानंद, चंदन सहित 9 लोगों को अरेस्ट किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। गुस्साए छात्र शिवपुर थाने का घेराव करने निकले। पुलिस ने रास्ते में ही इन छात्रों को रोक लिया। छात्र वापस कॉलेज के गेट पर आ गए। प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दोपहर 1 बजे नमाज पढ़ने के लिए दो-चार लोग पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी रोक दिया। पुलिस ने मुख्तार नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि मुख्तार नमाज के लिए लोगों को उकसा रहा था। परीक्षा चलने तक कैंपस में किसी तरह की धार्मिक गतिविधि नहीं होने दी जाएगी।
100 एकड़ में फैले यूपी कॉलेज में नवाब टोंक की मस्जिद व कचनार शाह की मजार है। यह सब करीब 3 बिस्वा में फैला हुआ है। यहां मुस्लिम नमाज अदा करने आते हैं। डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरी के पास मौजूद मस्जिद में हर रोज 4 से 5 नमाजी पहुंचते रहे हैं।