भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्टरी में विस्फोट, आठ की मौत

मुंबई, जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक आयुध ऑर्डिनेंस फैक्टरी में विस्फोट हो गया। हादसे में आठ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के समय फैक्टरी में 13-14 कर्मचारी मौजूद थे। उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आयुध फैक्टरी में विस्फोट के कारण एक इकाई की छत गिरने से १३ से १४ श्रमिक फंस गए हैं। उन्होंने विस्फोट में आठ लोगों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं।
जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े १० बजे आयुध के परिसर में हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुआ। विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में १४ कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और आठ लोगों की मौत हो गई।
नागपुर में पीआरओ डिफेंस के मुताबिक, आयुध फैक्टरी में आज सुबह विस्फोट हुआ। जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। चिकित्सा दल भी तैनात हैं। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। भंडारा के कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि आयुध फैक्ट्री जवाहर नगर में हुए विस्फोट के बाद अग्निशमन दल और एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया है। छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है।
हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि ‘भंडरा जिले में आयुध फैक्टरी में हुए विस्फोट में छत गिरने से १३ से १४ श्रमिकों के फंसने की खबर है।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *