निजीकरण के विरोध में बिजली संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन,काली पट्टी बांधी
कानपुर, जनमुख न्यूज। हमीरपुर जिले में विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने काली पट्टी बांधकर निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर मंगलवार को विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने अमन शहीद स्थित पावर हाउस पर जिलाध्यक्ष अम्ब्रीश कुमार राघव व मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष विवेक मिश्रा की अध्यक्षता में एक दिन के लिए सभी संविदा कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग पावर हाउस पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग है कि दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण रोका जाए।
महंगाई को देखते हुए संविदा श्रमिकों को २२,००० हजार तथा संविदा लाइनमैन, एसएसओ व कंप्यूटर ऑपरेटर को २५,००० प्रतिमाह भुगतान किया जाए। सरकार द्वारा बिजली विभाग को निजीकरण के हाथों दिया जा रहा है, तो प्रबंधन द्वारा संगठन को यह लिखकर दिया जाए कि निजीकरण होने के बाद जो भी पूर्व से पुराने संविदा कर्मचारी विभाग में कार्य कर रहे हैं उन्हें ही कार्य पर रखा जाएगा। इस मौके पर जिला संरक्षक राजनरायन निगम, संयुक्त संगठन मंत्री रूपेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री कुलदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।