एलन मस्क ने खरीदा 35 मिलियन डॉलर का घर
बिजनेस ,जनमुख न्यूज। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है, जो उनके ११ बच्चों के लिए है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा खरीदी गई ये प्रॉपर्टी कोई आम प्रॉपर्टी नहीं है। इसकी कीमत ३५ मिलियन डॉलर है यानी ३५ मिलियन डॉलर खर्च कर एलन मस्क ने अपने बच्चों और उनकी माताओं के लिए घर खरीदा है।एलन मस्क चाहते हैं कि उनके सभी ११ बच्चे अपनी मां के साथ एक ही छत के नीचे रह सके इसलिए उन्होंने ये घर खरीदा है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ऑस्टिन, टेक्सास, अमेरिका में १४,४०० वर्ग फुट की एक विशाल हवेली को खरीदा है। इसके साथ ही बनी छह बेडरूम की एक संपत्ति खरीदी है। इसे खरीदने के लिए एलन मस्क ने कुल ३५ मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है।बता दें कि ये संपत्ति टस्कन से प्रेरित डिजायन की है। इस प्रॉपर्टी की खासियत है कि ये टेक्सास में मस्क के घर से सिर्फ १० मिनट की दूरी पर बनी है। मस्क का मानना है कि उन्होंने ये प्रॉपर्टी इस उद्देश्य से खरीदी है कि उनके सभी बच्चों को एक दूसरे के साथ समय बीताने का मौका मिले। सभी बच्चे एक साथ समय भी व्यतीत कर सकें। वहीं एलन मस्क को भी बच्चों से मिलने में अधिक परेशानी ना हो।