इटली की पीएम मेलोनी को डेट कर रहे हैं एलन मस्क
अन्तर्राष्ट्रीय,जनमुख न्यूज। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क क्या इटली की प्रधानमंत्री को डेट कर रहे हैं? ये सवाल इन दिनों सुर्खियों में है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ज्यादातर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वो सुर्खियों में इसलिए हैं क्योंकि इस बार उनके साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का नाम जोड़ा जा रहा है। असल में इस समय दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में मस्क और मेलोनी साथ में दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दुनियाभर में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों लोग एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एलन मस्क की तरफ से इसको लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अवसर पर आयोजित एक पुरस्कार समारोह में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की प्रशंसा की थी। इवेंट में दोनों को साथ टेबल पर बैठकर एक दूसरे को निहारते नजर आए। नेटिज़ेंस ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी। कई यूजर्स ने दोनों को परफेक्ट कपल तक करार दे दिया। हालांकि मस्क ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। एलन मस्क ने इस फोटो को रिपोस्ट करते हुए कहा कि नहीं, हम एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। हम डेट नहीं कर रहे हैं। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब इंटरनेट पर दोनों की जोड़ी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हुआ हो। पिछले साल दिसंबर में एक्स पर कई पोस्ट में दावा किया गया था कि मस्क द्वारा रोम में एक राजनीतिक उत्सव में भाग लेने के लिए मेलोनी के निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद दोनों एक साथ नजर आए थे। जॉर्जिया मेलोनी को अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल सिटीजन अवार्ड प्रदान करते हुए एलन मस्क ने कहा कि यह सम्मान किसी ऐसे व्यक्ति को प्रदान करना सम्मान की बात है जो बाहर से कहीं अधिक अंदर से सुंदर है।