दुकान में घुसकर पिया शराब, फिर नकदी लेकर दुकान में लगाई आग
मऊ , जनमुख न्यूज। मऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बेलौली रामपुर बाजार में अज्ञात चोरों ने मधुबन बेल्थरा मार्ग पर स्थित एक बीयर की दुकान में घुसकर बीयर पीने के साथ ही पेटी में रखा बीयर उठा ले गए। पास में स्थित एक शराब की दुकान में सेंध लगाकर कैश बाक्स में रखा नकदी उठा ले गए। हद तो तब हो गई जब बाहर निकलने के बाद चोरों ने दुकान में आग लगा दी। दुकानदार ने बताया कि चोरी के साथ आग लगने से करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित के तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।यह है मामला थाना से महज १०० मीटर की दूरी पर स्थित बीयर की दुकान में चोर ऊपर रखे टीनशेड को तोड़कर घुसे। दुकान में रखी गई करीब छह हजार की बीयर पीने के साथ ही पेटी में रखा बीयर उठा ले गए। वहीं चोरों ने बगल में अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंध लगाकर घुसकर कैश बाक्स में रखा करीब ५६ हजार नकदी लेकर बाहर निकले और दुकान में आग लगा दिया।