लाखों का माल समेटने के बाद चोरों ने बच्चों के गुल्लक को भी नहीं छोड़ा
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के होलापुर चुप्पेपुर में 10/11 जनवरी की रात्रि में छत के रास्ते घर में चोर घुसे चोरों ने नकदी-आभूषण सहित लाखों का माल समेट लिया। इतना ही नहीं चोरों ने लाखों का माल समेटने के बाद बच्चों के गुल्लक में रखे पैसे भी निकाल लिए।
बताया जाता है कि सीमा पटेल एम्स पटना में नर्सिंग ऑफिसर हैं। और उनके पति उमेश बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं। इन दिनों सीमा और उनके पति दोनों ही पटना में ही थे। शनिवार को उनके देवर ने जो मकान के प्रथम तल पर रहते हैं ने सूचना दी की सीमा के घर के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरे पड़े हैं। देवर ने ही पुलिस को सूचना दी।
बताया जाता है कि चोरों ने कमरे का ताला तोड़ अलमारी के लाॅक को तोड़ 70 हजार रुपये, सोने की पांच चेन, सोने की 10 अंगूठी, चार जोड़ी कंगन, सोने की 12 नग, सोने का गोल वाला नथिया, सोने के छह किल, सोने के दो हार, सोने की दो मांग टीका चोर उठा ले गए।
भुक्तभोगी सीमा के अनुसार, उनकी और उनके बहन की शादी का सारा सामान उन्हीं के पास पड़ा था। बताया कि मेरी आठ वर्षीय बेटी को मेरे पिताजी ने गिफ्ट में लॉकेट वाला चेन, दो पीस कान की बाली, टॉप्स भी चोरी हो गया है। घटनास्थल का मुआयना और फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।