आगरा में दो बसों में भीषण टक्कर
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । आगरा में मंगलवार दोपहर रोडवेज और प्राइवेट बस में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। १५ यात्री घायल हैं। कुछ की हालत बेहद गंभीर है।हादसा बाह थाना क्षेत्र में आगरा-इटावा हाईवे पर धर्मनगर के पास हुआ। रोडवेज बस बाह से आगरा की ओर और निजी बस आगरा से बाह जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे यात्री बाहर गिर गए।घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सड़क पर खून से लथपथ यात्री तड़पते दिख रहे हैं। चारों तरफ केवल खून ही खून दिख रहा।घटना को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया प्राइवेट बस तेज स्पीड में थी। ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दोनों बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।