Donald Trump के शपथ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री Jaishankar

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आगामी २० जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इस महत्वपूर्ण मौके पर भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है कि जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रंप-वेंस उद्घाटन समिति द्वारा भेजे गए निमंत्रण पर विदेश मंत्री जयशंकर इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
यह दिन खास है क्योंकि २० जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ मनाया जाएगा जो एक राष्ट्रीय अवकाश है। इस दिन शपथ ग्रहण के अलावा कई औपचारिक कार्यक्रम और परेड भी आयोजित की जाएंगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के नए प्रशासन के अधिकारियों और अन्य प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा भारत-अमेरिका रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के ४७वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इस बार उनके प्रशासन में भारतीय मूल के कई लोग भी शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन २० जनवरी को दोपहर १२ बजे होगा जिसमें शपथ ग्रहण के बाद परेड और औपचारिक कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम प्रमुख समाचार चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *