तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिरी, चार की मौत
कानपुर,जनमुख न्यूज। औरैया जिले में सहायक क्षेत्र स्थित गंगा बाबा मोड़ के समीप अनियंत्रित कार शीशम के पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक और सदस्य की मौत हो गई।घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे की है। रसूलाबाद के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी कृष्ण बिहारी (६०) परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे। सहायक क्षेत्र के गंगा बाबा के समीप अनियंत्रित कार शीशम के पेड़ से टकरा गई।कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। साथ ही, घायलों को बाहर निकलने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में सवार कृष्ण बिहारी (६०), नीरज चतुर्वेदी (४०) पुत्र कृष्ण बिहारी, ऋषभ (१२) पुत्र नीरज को मृत अवस्था में बाहर निकाला।