यशस्वी-गिल से लेकर कोहली-पंत गाबा में सब फेल
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। बारिश की आंख मिचोली के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आखिर में कुछ मिनट का खेल बचा था, लेकिन खराब रोशनी के कारण एक ही ओवर बाद अंपायर ने खेल रोक दिया था। खिलाड़ियों को वापस जाने कहा गया और कुछ देर बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की। भारत की भी स्थिति अच्छी नहीं थी और दूसरे के बाद तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर ५१ रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी ४४५ रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में टीम इंडिया अभी भी ३९४ रन पीछे है। सोमवार को महज ३३ ओवर का खेल हो सका।भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। फिर तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया।४४ के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। २०२१ में गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कप्तान कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। हालांकि, पंत का विकेट गंवाने के बाद बारिश ने बीच-बीच में खलल डाला और ज्यादा खेल हो नहीं सका। इस वजह से कोई और विकेट नहीं गिरा। केएल राहुल ३३ रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा उनके साथ नाबाद हैं। हालांकि, रोहित छह गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल सके हैं।सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर ४०५ रन से आगे खेलना शुरू किया और ४० रन बनाने में आखिरी के तीन विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जमाया। मिचेल स्टार्क को बुमराह ने तो नाथन लियोन को सिराज ने आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला विकेट लिया। स्टार्क ने १८ तो लियोन ने दो रन बनाए। कैरी ने ८८ गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से ७० रन की पारी खेली।