बरेली में गला काटकर लड़की की हत्या
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। लड़का हत्या की प्लानिंग कर होटल लायापुलिस मान रही है कि सोते समय या लड़की को बेहोश कर हत्या की गई है। फोंरेसिक टीम भी मान रही है कि बिना बेहोश किए या सोये हुए गला आसानी से नहीं रेता जा सकता। कातिल का मकसद हत्या करना ही था। वह चाकू लेकर पूरी प्लानिंग से होटल पहुंचा। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम और इंस्पेक्टर कोतवाली भी मौके पर पहुंचे। यह होटल रोडवेज बस अड्?डे के पास है।बेड पर बुर्का अलग पड़ा मिला
युवती का बुर्का बेड पर अलग पड़ा मिला है। रूम में ए सी और पंखा भी चलते मिले हैं। पानी की एक बोतल भी मिली है। पुलिस अभी तक जांच में मान रही है कि युवती मुस्लिम समुदाय से है। मोहम्मद आलम ने ही अपनी आईडी पर कमरा लिया और उसी ने हत्या की। मोहम्मद आलम का पता बरेली में आजमनगर का है।