हापुड़ में सूटकेस में मिला युवती का शव
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लाल सूटकेस में एक युवती का शव मिला है। शव २-३ दिन पुराना बताया जा रहा है। युवती की उम्र ३० – ३२ साल के आसपास है, हाथ-पैर टूटा हुआ है। चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। जिससे पहचान नहीं हो पा रही है।मामला निजामपुर बाइपास के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। बाइपास से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे पड़ा सूटकेस देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो तेज बदबू आई। सूटकेस के अंदर से गठरी में बंधा युवती का शव निकला।सदर कोतवाली सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली की सड़क के किनारे लाल सूटकेस पड़ा हुआ है। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। सूटकेस को खोला तो उसमें गठरी में कुछ बंधा था। तेज बदबू आ रही थी। गठरी खोली गई तो उसमें से युवती का शव निकला।युवती ने यलो-व्हाइट प्रिंट का पायजामा और ब्लैक कलर का टॉप पहन रखा है। महिला के हाथ-पैर भी टूटे हैं। नीले रंग के चादर में उसे लपेटा गया था। सूटकेस के अंदर युवती के २-३ लोवर और टी-शर्ट भी रखे हुए थे। पुलिस के अनुसार शव कल देर रात या फिर आज सुबह ही फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।