दिल्ली एयरपोर्ट पर बोतल से निकला 35 लाख का सोना
दिल्ली,जनमुख न्यूज। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने एक यात्री को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यात्री ने सऊदी अरब से भारत आते समय अपने बैग में सोना छुपा रखा था। जब उसकी बोतल की जांच की गई तो उसमें से ३५ लाख रुपये का सोना बरामद हुआ।यह घटना तब घटी जब फ्लाइर्ट रियाद (सऊदी अरब) से दिल्ली पहुंची। फ्लाइट के लैंड करने के बाद एक ३२ वर्षीय यात्री ग्रीन चैनल से गुजर रहा था। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने के बाद अधिकारियों ने उसकी जांच शुरू की।