हेड कोच गौतम गंभीर ने किया केएल राहुल का बचाव
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। २२ नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ५ मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। फिलहाल, इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। वहीं इससे पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस में कई सवालों के जवाब दिए। पर्थ में पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय है। वह निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। हालांकि, गंभीर ने कहा कि अभी वह इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं कह सकते। टेस्ट मैच के आसपास इसका पता चलेगा।वहीं रोहित की अनुपस्थिति में कप्तानी कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। गंभीर ने इसका साफ-साफ जवाब दिया कि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद गौतम गंभीर से ओपनिंग को लेकर सवाल हुआ। उन्होंने केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम लिया और कहा कि टेस्ट मैच के करीब इसका फैसला होगा। कभी ओपनर तो कभी मिडिल ऑर्डर तो कभी विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में खेलने बावजूद प्लेइंग ११ में जगह पक्की न कर पाने वाले राहुल का गंभीर ने बचाव किया। उन्होंने कहा कि कितने देशों के पास राहुल जैसे खिलाड़ी हैं, ये ये सब भूमिका निभा सकते हैं।गंभीर ने ओपनिंग को लेकर सवाल पर कहा कि, केएल राहुल भी मौजूद हैं। अभिमन्यु ईश्वरन भी मौजूद हैं। इसलिए अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम पहले टेस्ट मैच के करीब आकर फैसला करेंगे। ऐसा नहीं कि कोई विकल्प नहीं है। टीम में काफी सारे विकल्प हैं।