आज ज्ञानवापी में वजूखाने के एएसआई सर्वे केस की सुनवाई
वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी के ज्ञानवापी में वजूखाने सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज यानी गुरुवार को सुनवाई होगी। सुनवाई में मस्जिद इंतजामिया कमेटी अपना पक्ष रख सकती है। हिंदू पक्ष की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि इस स्थान के धार्मिक चरित्र का पता लगाने के लिए Aएघ् सर्वे जरूरी है। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच याचिका पर सुनवाई कर रही है।
कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को पक्ष रखने के लिए समय दिया था। पिछली सुनवाई १४ अगस्त को हुई थी, तब मस्जिद कमेटी ने दलीलें रखने को और वक्त मांग लिया था। इससे पहले ९ जुलाई को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी कर इस मामले पर जवाब मांगा था। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी को जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया गया था।