यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ, जनमुख न्यूज़। यूपी में ३ दिनों तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने आज २० जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ४१ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।२४ घंटे में झांसी, ललितपुर और महोबा में बिजली गिरने से ३ किसानों की मौत हो गई। बारिश से आगरा में एक मकान की छत गिर गई। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कम तापमान वाले में जिलों में तड़के कोहरा देखने को मिलेगा। हालांकि, इससे दृश्यता पर ३० फीसदी से अधिक असर नहीं पड़ेगा।वाराणसी में गंगा का जलस्तर सुबह से स्थिर रहने के बाद घटने लगा है। तीन दिन से जलस्तर हर घंटे २ सेमी घट रहा था, जो अब एक सेमी प्रति घंटे हो गया है। सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर ६४.८० मीटर था, जो कि मंगलवार सुबह ६३.५० मीटर पर पहुंच गया जिले में शहर से लेकर देहात तक २४ घंटे में १ एमएमसे भी कम बारिश हुई। वहीं, वरुणा और अन्य नदियों पर भी केंद्रीय जल आयोग की नजर है। गंगा में जल्द ही एनडीआरएफ और जल पुलिस की निगरानी में नावों का संचालन शुरू होगा।