हिमेश रेशमिया के पिता और संगीतकार विपिन रेशमिया का निधन
मनोरंजन,जनमुख न्यूज। मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया के पिता और संगीतकार निर्देशक विपिन रेशमिया का निधन हो गया। वह ८८ वर्ष के थे। खबर के अनुसार, विपिन रेशमिया को सांस लेने में तकलीफ और उम्र से संबंधित समस्याओं के कारण बुधवार रात कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उनके परिवार की ओर से मीडिया के लिए जारी एक बयान में करीबी दोस्त अनूप सिंह ने कहा कि विपिन रेशमिया का बुधवार को निधन हो गया। बयान में कहा गया है।हम अत्यंत दुख के साथ सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय विपिन रेशमिया का १८ सितंबर को निधन हो गया। वह अपने पीछे दया, बुद्धिमत्ता, संजोई हुई स्मृतियों और पुरानी संगीत की विरासत छोड़ गए हैं।उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार पूर्वाह्न साढ़े ११ बजे ओशिवरा श्मशान घाट पर किया जाएगा। विपिन रेशमिया ने १९८८ की फिल्म ‘इंसाफ की जंग’ के लिए संगीत तैयार किया था और वह ‘द एक्सपोज’ एवं ‘तेरा सुरूर’ जैसी फिल्मों के निर्माता रहे। इन दोनों ही फिल्मों में उनके बेटे हिमेश रेशमिया भी थे।