नाबालिग प्रेमियों की मोहब्बत का खौफनाक अंत
लखनऊ, जनमुख न्यूज। यूपी के फतेहपुर मे दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां नाबालिग युवती व उसके प्रेमी के सीने में गोली दाग कर मौत के घाट उतार दिया गया है।आपको बता दें कि फतेहपुर जिले के असोथर थाना के रामनगर कौहन गांव से १३ दिसंबर की रात २४ वर्षीय युवक की लाश झाड़ियों मे मिली। लाश मिलने की खबर मिलते ही सैकड़ो की तादात में लोग मौके पर पहुंच गए और तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी। कुछ लोगों का कहना था कि जमीनी विवाद के चलते युवक को मौत के घाट उतार दिया गया तो कुछ लोगों का कहना था कि इश्क़बाजी के चलते युवक की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया गया है।
अर्ध नग्न हालत में मिली लाश
ये चर्चाए जो पकड़ ही रही थी की १४ नवम्बर की सुबह युवक के घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूी पर १६ वर्षीय नाबालिक की लाश अरहार के खेत मे अर्ध नग्न हालत मे मिलती है। युवती की लाश को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता था कि आरोपियों ने पहले नाबालिक के साथ रेप किया है और उसके बाद युवती के सीने मे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। नाबालिक लाश मिलते ही पूरी कहानी पलट जाती है और लोग बंद जुबान से यही कहने लगते है की प्यार मोहब्बत के चलते डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया। क्योंकि युवक युवती की हत्या करने का तरीका एक था दोनों को सीने मे गोली मार कर हत्या को अंजाम दिया गया था। इस सनसनी खेज वारदात से पुरे एरिया मे सन्नाटा पसरा पड़ा है।