वाराणसी में कुत्ते-बिल्लियों के लिए खुला हाॅस्टल, डे बोर्डिंग की भी सुविधा
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी में आज एक अनूठा मल्टी स्पेशलिटी डीलक्स डॉग एंड कैट हॉस्टल का शुभारंभ हुआ। इनरव्हील क्लब ऑफ़ वाराणसी सेंट्रल के सहयोग से बैजनत्था क्षेत्र में इसका उद्घाटन क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन आशा अग्रवाल के द्वारा किया गया। हाॅस्टल की संयोजिका रीना गर्ग ने बताया कि पेट हास्टल से होने वाली आय, स्ट्रीट डॉग की बेहतरी के लिए उपयोग की जाएगी।
डॉग हॉस्टल के संचालक डा. एस एस पांडेय ने बताया कि पेट्स की सुविधा को ध्यान में रखकर रहने के लिए वातानुकूलि स्थान, मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर, स्वच्छ पानी एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही पेट डॉग के मालिक अपने पेट को कभी भी कहीं से भी निगरानी कर सकें इसके लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। यहाँ पेट की ग्रूमिंग भी की जाएगी । नौकरी पर जाने वाले पेट पैरेंट्स के लिए डे बोर्डिंग की भी व्यवस्था की गई है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष कविता शाह, नीमा अग्रवाल, रमन गर्ग, स्मृता गोयल सहित क्लब की कई सदस्याएँ मौजूद रही।